Advertisement

'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में इस एक्टर ने खुद किए हैं सारे स्टंट

फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभाते नजर आएंगी.

सोनू सूद सोनू सूद
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

एक्टर सोनू सूद का कहना है कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में सभी स्टंट उन्होंने खुद किए और इसका पूरा मजा लिया. 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है. फिल्म के निर्देशक कृष हैं और इसका निर्माण कमल जैन और निशांत पिट्टी के सहयोग से 'जी स्टूडियो' कर रहा है. फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं.

Advertisement

First Look 'मणिकर्णिका': झांसी की रानी को कंगना का सलाम

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू ने फिल्म में ढेर सारा एक्शन और तलवारबाजी की है. सोनू ने कहा, मुझे खुद के स्टंट करने में मजा आता है और यह मुझे एनर्जी से लबरेज रखता है. मुझे लगता है कि इस तथ्य से भी आत्मविश्वास आता है कि आप जानते हैं कि चीजों व्यवस्थित हैं. उन्होंने कहा, जब आप एक प्रतिभाशाली निर्देशक, ढेर सारे कलाकारों और शानदार तकनीकी टीम के साथ काम करते हैं, तो गलत होने का सवाल ही नहीं.

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

एक सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं ने उन्हें 'बॉडी डबल' लेने का सुझाव दिया था लेकिन सोनू ने मुंबई और हैदराबाद में शूटिग के दौरान सारे खतरनाक स्टंट खुद दिए. गौरतलब है कि साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं. पिछले साल पांच मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था. फिल्म में कंगना ने अपने किरदार को र‍ियल दि‍खाने के लिए काफी मेहनत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement