Advertisement

20 किमी साइकिल चला पर्चा दाखिल करने पहुंचीं इरोम शर्मिला, मणिपुर के CM इबोबी सिंह को दे रही हैं चुनौत

मणिपुर की थोउबाल सीट से ही पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (PRJA) की ओर से इरोम शर्मिला ने भी नामांकन का पर्चा भरा. थोउबाल में मुख्यमंत्री इबोबी सिंह को शर्मिला की पार्टी से ही मुख्य चुनौती मिल रही है. शर्मिला इंफाल से 20 किलोमीटर की दूरी साइकिल पर तय कर थोउबाल पहुंची.

मण‍िपुर PRJA की नेता इरोम शर्मिला मण‍िपुर PRJA की नेता इरोम शर्मिला
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

मणिपुर में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने थोउबाल विधानसभा सीट से गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इबोबी सिंह ने वर्ष 2002 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से वे तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. थोउबाल सीट से ही पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (PRJA) की ओर से इरोम शर्मिला ने भी नामांकन का पर्चा भरा. थोउबाल में मुख्यमंत्री को शर्मिला की पार्टी से ही मुख्य चुनौती मिल रही है. शर्मिला इंफाल से 20 किलोमीटर की दूरी साइकिल पर तय कर थोउबाल पहुंची.

Advertisement

68 वर्षीय इबोबी सिंह ने गुरुवार सुबह थोउबाल जिले में डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इबोबी सिंह ने 2002, 2007 और 2012 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीता. इस बार वो चौथे कार्यकाल की उम्मीद के साथ मैदान में हैं. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव 60 सदस्यीय सदन में इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को 42 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कमिश्नर ऑफिस से बाहर निकलते हुए इबोबी सिंह ने विश्वास जताया कि मणिपुर में दो तिहाई बहुमत से फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में 4 मार्च और 8 मार्च को मतदान होना है. राज्य में चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जबकि यूनाइटेड नगा काउंसिल की ओर से बीते तीन महीने से चल रही आर्थिक नाकेबंदी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इबोबी सिंह ने उम्मीद जताई कि नगा बहुल पर्वतीय जिलों की 20 सीटों में कांग्रेस 10 पर जीत हासिल करेगी.

Advertisement

मणिपुर में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट के खिलाफ 16 साल तक अनशन करने वालीं इरोम शर्मिला नामांकन दाखिल करने के लिए साइकिल से पहुंची. उन्होंने इंफाल से थोउबाल की 20 किलोमीटर की दूरी साइकिल से ही तय की. उनके साथ पार्टी के संयोजक इरेंड्रो लिछोमबाम और कुछ और कार्यकर्ता भी थे. शर्मिला की पार्टी PRJA पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है. इस पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वो वैकल्पिक राजनातिक गतिविधियों के जरिए प्रभाव छोड़ने में सफल रहेगी. पार्टी चुनावी खर्च के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं से क्राउड फंडिंग के माध्यम से धन जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement