Advertisement

मणिपुर में मंत्री बना दलबदलू विधायक, कांग्रेस ने थमाया 'कारण बताओ नोटिस'

मणिपुर में नतीजे आने के बाद से जो सियासी कुहासा छाया हुआ था वो बुधवार को बीजेपी नीत सरकार के अस्तित्व में आने से छट गया. एन बिरेन सिंह ने मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीरेन सिंह के अलावा आठ कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मंत्री बनने के बाद विधायक श्याम कुमार पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह से हाथ मिलाते हुए मंत्री बनने के बाद विधायक श्याम कुमार पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह से हाथ मिलाते हुए
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

मणिपुर में नतीजे आने के बाद से जो सियासी कुहासा छाया हुआ था वो बुधवार को बीजेपी नीत सरकार के अस्तित्व में आने से छट गया. एन बिरेन सिंह ने मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीरेन सिंह के अलावा आठ कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर बीजेपी के केंद्रीय नेताओं में राम माधव, पीयूष गोयल और प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने नतीजे आने के बाद सरकार गठन के लिए बीजेपी के साथ बेशक कड़ी राजनीतिक लड़ाई लड़ी लेकिन बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में वो शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ शपथ ग्रहण समारोह में आना था, लेकिन उनके विमान में तकनीकी खामी आने की वजह से वे इंफाल नहीं पहुंच सके.

बिरेन सिंह के साथ गठबंधन में सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सभी चार विधायकों, लोक जनशक्ति (एलजेपी) और नगा पीपुल्स पार्टी के एक-एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की सबसे बड़ी हाईलाइट कांग्रेस के टिकट पर चुन कर आए विधायक श्याम कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल करना रहा. एंड्रो से निर्वाचित विधायक श्याम कुमार ने कांग्रेस से पाला बदल कर बीजेपी का दामन थामा है.

Advertisement

श्याम कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह से हाथ भी मिलाया. जब इबोबी सिंह से पूछा गया कि कांग्रेस का विधायक कैसे बीजेपी कैबिनेट में शामिल हो सकता है तो इबोबी सिंह ने कहा, ये सवाल उन्हीं (श्याम कुमार) से ही पूछिए. श्याम कुमार से जब पूछा गया कि क्या उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना वैधानिक है तो उन्होंने हिचक के साथ कहा, 'मैं कोई भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं.' श्याम कुमार ने ये भी कहा कि मणिपुर के लोग कांग्रेस में विश्वास खो चुके हैं और परिवर्तन चाहते थे.

कांग्रेस पार्टी श्याम कुमार को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है. मणिपुर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख टी एन हाओकिप ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'ये बहुत विचित्र है लेकिन जैसा कहते हैं ना कि राजनीति में सबकुछ मुमकिन है, हम कारण बताओ नोटिस जारी कर चुके हैं.'

हाओकिप ने ऐसी अटकलों को बकवास बताया कि कुछ और कांग्रेस विधायक पाला बदल कर बीजेपी में जा सकते हैं. बिरेन सिंह मंत्रिमंडल में एक और विवादित नाम एनपीपी के विधायक वाई जॉयकुमार का है. जॉयकुमार मणिपुर पुलिस के पूर्व डीजी हैं और इबोबी सिंह के करीबी माने जाते रहे हैं. जॉयकुमार को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. जॉयकुमार के बारे कई लोग आरोप लगाते रहे हैं कि उनके डीजी रहते वक्त फर्जी एनकाउंटर की घटनाओं में तेजी आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement