Advertisement

मणिपुर में बन रही है देश की सबसे लंबी रेल सुरंग

दुनिया की सबसे ऊंची रेल सुरंग पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बन रही है. यह 39 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें से 14 किलोमीटर में खुदाई का काम पूरा हो चुका है. यह बात मणिपुर के वर्क्स ऐंड ट्रांसपोर्ट मंत्री रतनकुमार सिंह ने बताई.

भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बन रही है. यह 39 किलोमीटर लंबी होगी. इसमें से 14 किलोमीटर में खुदाई का काम पूरा हो चुका है. यह बात मणिपुर के वर्क्स एंड ट्रांसपोर्ट मंत्री रतनकुमार सिंह ने बताई.

रेल न्यूज के मुताबिक यह सुरंग जिरीबाम-तुपुल-इंफाल मार्ग में बनाई जा रही है. रेल अधिकारियों का मानना है कि यह सुरंग इस पूरी परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस मार्ग पर कई और सुरंगें हैं. इस मार्ग पर ट्रेंनें 2016 से चलनी शुरू हो जाएंगी. इससे पहले नॉदर्न रेलवे जोन में जम्मू-कश्मीर स्थित पीरपंजाल सुरंग सबसे बड़ी रेल सुरंग थी.

Advertisement

इस मार्ग की एक और खासियत है और वह यह कि यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल भी बन रहा है जो 141 मीटर ऊंचा और 703 मीटर लंबा होगा. यह पुल नोनी के खुमजी गांव में है जो तामेंगलोंग जिले में है. इससे पहले कोंकण रेलवे ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस रेल पुल का काम जनवरी में शुरू हुआ है और यह 18 महीनों में पूरा होगा.

नॉर्थ ईस्ट में यह भारतीय रेल की सबसे बड़ी परियोजना है. इससे मणिपुर के दुर्गम इलाकों में आना जाना आसान हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement