Advertisement

दिल्लीः मणिपुर का वॉन्टेड आतंकी रणजीत महिला समेत गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मणिपुर के एक आतंकी संगठन के चीफ कमांडर रणजीत कोहराम और उसकी साथी सोनातनी देवी को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को पकड़ने के लिए मणिपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी थी.

पुलिस ने कोहराम और सोनातनी की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है पुलिस ने कोहराम और सोनातनी की निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है
परवेज़ सागर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मणिपुर के एक आतंकी संगठन के चीफ कमांडर रणजीत कोहराम और उसकी साथी सोनातनी देवी को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को पकड़ने के लिए मणिपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी थी.

दिल्ली साउथ वेस्ट रेंज की स्पेशल सेल टीम ने मयूर विहार इलाके में छापा मारकर आतंकी कमांडर कोहराम और उसकी साथी सोनातनी देवी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि वे पहले भी कई बार दिल्ली आ चुके हैं.

Advertisement

दरअसल, नवंबर 2016 में मणिपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगते हुए बताया था कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन KCP के कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर में अपना नेटवर्क बना रहे हैं. वे दिल्ली में रहकर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहे हैं.

बीती रात एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने मयूर विहार में दबिश दी और वहां से आतंकी कमांडर कोहराम और उसकी साथी सोनातनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वे दोनों नेपाल से दिल्ली किसी एसोसिएट से मिलने आए थे.

ये दोनों दिल्ली में बैठकर मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग जिलों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बोचा नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. जो कि मणिपुर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.

Advertisement

इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मणिपुर में छापे की एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार मिलने की संभावना है.

आरोपी रणजीत ने बताया कि वह 2013 से इस संगठन में शामिल है. पहले वह नेपाल में रह रहा था. वह 2013 और 2014 में भी गिफ्तार हुआ था. छूटने के बाद उसने प्रतिबंधित संगठन KCP को ज्वाइन किया था. बाद उसने अपना ग्रुप बना लिया था.

2016 में रणजीत ने हॉस्पिटल्स और कई बड़े व्यापारियों पर ग्रेनेड से हमला किया और एक्सटॉर्शन मनी ली. पुलिस को पता लगा है कि ईस्ट और वेस्ट इंफाल में रणजीत वांटेड है. उसके खिलाफ आतंकवाद से संबंधित कुल पांच मामले हैं.

रणजीत की महिला साथी सोनातनी देवी 2014 से उसके साथ काम कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि एंड्रयू विधानसभा से कांग्रेस के सीटिंग एमएलए श्याम कुमार से रणजीत के संबंध हैं. रणजीत का पैसा श्याम कुमार ही कलेक्ट करता था.

पुलिस अब श्याम कुमार के बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है. रणजीत की गिरफ्तारी के बाद मणिपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement