
बॉलीवुड डायरेक्टर मनीष गुप्ता अपनी आगामी फिल्म ‘रहस्य’ को लेकर खासे उत्साहित हैं. यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आने के कारण अति उत्साह कहें या बड़बोलापन, लेकिन उन्होंने मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप जड़ दिए हैं.
हालांकि मनीष ने ये भी माना कि वे अनुराग की फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अनुराग की फिल्में बनाने का स्टाइल पसंद नहीं है. खासतौर पर जब उनकी फिल्मों के किरदार किसी को भी, कभी भी गालियां दे देते हैं.
लग रहा था जैसे, मनीष ने सुर्खियों में आने की भरपूर तैयारी की हुई है. उन्होंने अनुराग कश्यप की एक-एक कमी को बारीकी से देखा और उस पर टिप्पणी की. जब उनसे अनुराग कश्यप की आदतों के बारे में पूछा गया तो मनीष ने कहा, ‘अनुराग तो चेन स्मोकर है, इसलिए उसे फिल्मों में वैधानिक चेतावनी वाले मैसेज को लिखे जाने पर भी नाराजगी है.’
मनीष ने अनुराग कश्यप के लिए कई ऐसी आपत्तिजनक बातें भी कहीं, जिन्हें यहां हम लिख भी नहीं सकते. अब ये तो मनीष गुप्ता ही जानें कि अपनी फिल्म ‘रहस्य’ के रिलीज से एक हफ्ता पहले वो अनुराग कश्यप के रहस्य दुनिया के सामने क्यों खोल कर क्या साबित करना चाहते हैं. लेकिन कहा जा सकता है कि फिल्म को प्रचार देने के लिए अगर वे ये सब कर रहे हैं तो उनकी फिल्म को प्रचार तो मिल जाएगा, लेकिन उन्हें अनुराग कश्यप की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
मनीष गुप्ता इससे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार’ के स्क्रिप्ट राइटर रह चुके हैं. उन्होंने फिल्म ‘डरना जरूरी है’ में भी निर्देशन किया है. फिल्म ‘द स्टोनमैन मर्डरर’ और ‘हॉस्टल’ नाम की फिल्में मनीष गुप्ता ने स्वयं निर्देशित की हैं. अब वे फिल्म ‘रहस्य’ लेकर आ रहे हैं.