Advertisement

केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता क्या? मनीष सिसोदिया बोले- गारंटी कार्ड पर होगा काम

आम आदमी पार्टी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आगाज हो गया है. अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने सोमवार को कामकाज संभाल लिया है. 

मनीष सिसोदिया ने बताया क्या होगी सरकार की प्राथमिकता? (फोटो: PTI) मनीष सिसोदिया ने बताया क्या होगी सरकार की प्राथमिकता? (फोटो: PTI)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

  • केजरीवाल सरकार ने संभाला कामकाज
  • मनीष सिसोदिया बोले- गारंटी कार्ड पर होगा काम
  • रविवार को रामलीला मैदान में ली थी शपथ

दिल्लीवालों का दिल जीत कर आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार राजधानी में अपनी सरकार बना ली है. अरविंद केजरीवाल एंड टीम ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि उनका टारगेट पहले दिन से ही गारंटी कार्ड पर काम करना है.

Advertisement

दिल्ली के चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपना एक गारंटी कार्ड जारी किया था, जिसमें दस वादे किए गए थे.

अपनी सरकार की कामकाज पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘इस बार चुनौतियां हैं, इसलिए जनता ने दोबारा चुनकर भेजा है. हमें खुशी है और अब हम पूरी हिम्मत के साथ अपना काम करेंगे.’

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने गारंटी कार्ड को लेकर कहा कि पार्टी ने गारंटी सोच समझ कर दी है, पहले सिर्फ सोच के आधार पर सत्ता में आए थे, लेकिन इस बार अनुभव के आधार पर सत्ता में आए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली फतह के बाद अब AAP का 'मिशन इंडिया', एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बीते पांच साल में कई मुद्दों पर अनबन देखी है. जब मनीष सिसोदिया से इसी मसले पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि हम तो पहले भी केंद्र से नहीं लड़ते थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार हम काम कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले पांच साल लड़ाई नहीं होगी, सिर्फ काम होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- केजरीवाल कैबिनेट में महिलाओं को जगह नहीं, 1993 के बाद से 4 महिलाएं ही कैबिनेट मंत्री बनीं

दिल्ली सरकार की प्राथमिकता के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर गारंटी पर पहले दिन से काम करना ही हमारा लक्ष्य है, बजट में भी इसकी झलक दिखेगी.

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की ओर से गारंटी कार्ड जारी किया गया था, उसमें दस बड़े दावे हुए थे. इनमें फ्री बिजली, पानी, महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा और हर झुग्गी वाले को पक्का मकान का दावा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement