
बच्चों को पटाखों के खिलाफ अभियान में भाग लेने के लिए उत्साहित करने के
प्रयास के तहत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी एवं निजी स्कूलों और
दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों सहित करीब दो हजार शिक्षण संस्थानों के
प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखे.
प्रधानाध्यापकों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दीपावली पर पटाखे चलाने के लिए हतोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार सभी पक्षों की मदद से एक अभियान चला रही है.
सिसोदिया ने पत्र में कहा कि आपके संस्थान नुक्कड़ नाटक, पदयात्रा, सम्मेलन, कार्यशाला जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को पटाखों के प्रति हतोत्साहित कर सकते हैं.
इनपुट: भाषा