Advertisement

विधानसभा सत्र से पहले सतेंद्र जैन हों बर्खास्त: सिरसा

दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही गंभीर आरोपों में फंस चुके मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए.

मनजिंदर सिंह सिरसा मनजिंदर सिंह सिरसा
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

राजधानी दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से यह कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सबसे चाहते मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई कर सकते हैं. यही वजह है कि तमाम विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल को इस मसले पर घेरने की कवायद शुरू कर दी है.

दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही गंभीर आरोपों में फंस चुके मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए.

Advertisement

सिरसा ने अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि यदि उनकी पार्टी सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता चाहती है तो फिर वह 28 जून से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले विवादित और भ्रष्टचार के आरोपी पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री श्री सत्येंद्र जैन को मंत्रीमंडल से बाहर करें.

जैन ने पार कर दी भ्रष्टाचार की सारी हदें
दिल्ली से बीजेपी के चौथे विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग के पीछे कहा है कि सीबीआई ने जहां एक तरफ सत्येंद्र जैन पर नकेल कर दी है. वहीं सत्येंद्र जैन ने खुद माना है कि उनकी कंपनी में ब्लैक मनी का इस्तेमाल हुआ था. इसके अलावा कई जगहों पर यह भी पाया गया कि रिश्तेदारों द्वारा अनुचित लाभ लेकर कमाई की गई है.

हंगामेदार विधानसभा सत्र के आसार
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा सत्र हंगामे भरा रहने वाला है. माना जा रहा है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार पर बीजेपी के विधायक जमकर हमला बोलेंगे. वहीं कपिल मिश्रा भी कई आरोप लगा सकते हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि LG के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी भी हल्ला बोलने में पीछे नहीं हटेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement