Advertisement

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोले- किसानों की आय 5 साल में दोगुनी करना असंभव

पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को बजट भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करना संभव नहीं है, जिसकी घोषणा सरकार ने की है. सिंह ने कहा कि आम बजट 2016-17 में कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को बजट भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करना संभव नहीं है, जिसकी घोषणा सरकार ने की है. सिंह ने कहा कि आम बजट 2016-17 में कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है.

कोई बड़ी घोषणा नहीं
मनमोहन सिंह ने कहा, 'कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई, सिवाय एक के जिसका जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री ने खुद किया था, कि सरकार अगले पांच साल में किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है.'

Advertisement

कृषि विकास दर 14 फीसदी रखनी होगी
मनमोहन सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'मेरे खयाल से यह असंभव लक्ष्य है. सरकार नहीं बता सकती है कि यह कैसे हासिल होगा, क्योंकि इसका मतलब यह है कि अगले पांच साल में से प्रत्येक साल कृषि क्षेत्र की विकास दर 14 फीसदी रखनी होगी.'

वित्तीय घाटा का लक्ष्य पूरा
उन्होंने खुशी जताई कि सरकार पिछले वर्ष तय किए गए वित्तीय घाटा का लक्ष्य पूरा करने में सफल रही. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश किया.

इनपुट...IANS.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement