Advertisement

#MannKiBaat जगन्नाथ की रथ यात्रा से निकला juggernaut अंग्रेजी शब्द

क्या आपको पता है कि अंग्रेजी का शब्द juggernaut कहां से आया. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया... आप भी पढ़ें...  

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

मन की बात में आज रविवार 25 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से बातें कि और भगवान जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथ-यात्रा देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक देशवासी मनाते हैं.

'मन की बात' में मोदी ने किया इमरजेंसी का जिक्र, वाजपेयी की कविता से कांग्रेस पर हमला

Advertisement

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं और भगवान जगन्नाथ जी के श्रीचरणों में प्रणाम भी करता हूं.

भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में भी समाजिक समानता और समाजिक न्याय निहित होता है. भगवान जगन्नाथ गरीबों के देवता हैं.

बहुत कम लोगों को पता होगा, अंग्रेज़ी भाषा में एक शब्द है juggernaut और उसका मतलब होता है, ऐसा भव्य रथ जिसे कोई रोक नहीं सकता.

इस juggernaut के dictionary meaning में भी ये पाया जाता है कि जगन्नाथ के रथ के साथ में से ही ये शब्द का उद्भव हुआ है.

हम समझ सकते हैं कि दुनिया ने भी जगन्नाथ की इस यात्रा को अपने-अपने तरीक़े से किस प्रकार से माहात्म्य स्वीकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement