Advertisement

आजतक से बोले CM खट्टर- डेरा समर्थकों को रोकने की हुई पूरी कोशिश, पता नहीं लोग पैदल कैसे पहुंच गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेरा समर्थकों को उनके घर में बंद रखने की हमने भरपूर कोशिश की. ट्रेन, बसें और यातायात के सभी साधनों को रोका, लेकिन डेरा समर्थक पैदल पहुंच गए और अपनी पहचान भी छुपाए रहे. हमने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की.

आजतक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आजतक के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
नंदलाल शर्मा/अशोक सिंघल/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

यौन शोषण के केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में राज्य सरकार का बचाव किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डेरा समर्थकों को उनके घर में बंद रखने की हमने भरपूर कोशिश की. ट्रेन, बसें और यातायात के सभी साधनों को रोका, लेकिन डेरा समर्थक पैदल पहुंच गए और अपनी पहचान भी छुपाए रहे. हमने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की.

Advertisement

खट्टर ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल दिन रात काम कर रहे हैं. हमने केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल मांगे थे. पंचकूला में 6 कॉलम आर्मी तैनात की गई और 2 कॉलम सिरसा में तैनात की गईं. अब तक की हिंसा में 30 लोगों की मौत हुई है. कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने श्रेय लेते हुए कहा कि हमारा प्लान कामयाब रहा, स्थिति नियंत्रण में है. हिंसा में हुई मौतों को लेकर अफसोस है. खट्टर ने कहा कि व्यावसायिक संपत्तियों को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जाएगी और मीडिया को भी हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाएगा.

(मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से घटना पर पूरी बातचीत वीडियो में देखें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement