Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पर्रिकर- क्या सबूत दिखाने राहुल गांधी को साथ ले जाते

29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान की सीमा मे घुस कर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की प्रमाणिकता पर सवाल खड़ा करने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री व गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि क्या कांग्रेस तब सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास करती, जब सेना कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने साथ मिशन पर ले जाती.

मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री गोवा मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री गोवा
विवेक पाठक
  • पणजी,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान की सीमा में घुस कर भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की प्रमाणिकता पर सवाल खड़ा करने को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री व गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि क्या कांग्रेस तब सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास करती, जब सेना कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने साथ मिशन पर ले जाती.

Advertisement

लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि मैं सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीतिक लिहाज से नहीं बोल रहा हूं. विपक्षी पार्टियां क्या दावा करती हैं कि उन्होंने स्ट्राइक नहीं की? इनकी नकारात्मकता को देखिए. क्या मुझे आपको (विपक्ष) साथ ले जाना चाहिए था. मुझे सेना से कहना चाहिए था कि राहुल गांधी को साथ ले जाएं और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दें.

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि इस तरह की सैन्य कार्रवाई व सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सबसे बड़ी बात गोपनीयता है. सिर्फ हम चार जानते थे. प्रधानमंत्री, मैं, सेना प्रमुख और सैन्य संचालन महानिदेशक.  हम चारों दिल्ली में थे और कोर कमांडर व सेना के कामांडर व जिन्होंने इसका क्रियान्वयन किया वे श्रीनगर में थे.

Advertisement

विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की निंदा करते हुए पर्रिकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों तक पहुंचने व सकारात्मक माहौल बनाने की अपील की. वहीं पर्रिकर ने यह भी कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तरह-तरह की सूचनाएं आती हैं. फेक न्यूज भी इन्हीं मे से एक है. हम देख रहे हैं कि फर्जी खबरों की वजह से देश में किस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं. चुनावों से पहले भी कई तरह की फर्जी खबरें फैलाई जाएंगी. लिहाजा बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस तरह की फर्जी खबरों को लेकर आगाह और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement