Advertisement

जल्द भारत लौटेंगे मनोहर पर्रिकर, अमेरिका से वीडियो में दिया 2019 का संदेश

पहले से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो संदेश में पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो महीनों से मैं आप सभी के बीच नहीं हूं क्योंकि मैं इलाज करा रहा हूं. मैं अगले कुछ हफ्तों में गोवा वापस लौट आऊंगा.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जल्द ही अमेरिका से भारत लौट आएंगे. आज पर्रिकर ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे अगले कुछ सप्ताह में भारत लौट आएंगे. पर्रिकर मार्च में इलाज कराने अमेरिका गए थे. इस वीडियो में पर्रिकर पहले से कुछ कमजोर लग रहे हैं.

पर्रिकर का यह संदेश भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाया गया. इस बैठक को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित कर रहे थे. पहले से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो संदेश में पर्रिकर ने कहा कि पिछले दो महीनों से मैं आप सभी के बीच नहीं हूं क्योंकि मैं इलाज करा रहा हूं. मैं अगले कुछ हफ्तों में गोवा वापस लौट आऊंगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह अपने खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल नहीं हो सके. पर्रिकर ने कार्यकर्ताओं को 2019 लोकसभा चुनावों के लिए तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि देश को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी की जरूरत है.

62 वर्षीय पर्रिकर का अमेरिका के एक अस्पताल में पेट से संबंधित बीमारी का इलाज चल रहा है. यहां उन्हें मार्च के पहले सप्ताह में भर्ती कराया गया था. मुम्बई के लीलावती अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह अमेरिका गये थे.

कांग्रेस ने पर्रिकर की अनुपस्थिति में इस तटीय राज्य के लिए ‘‘पूर्णकालिक’’ मुख्यमंत्री को नियुक्त किये जाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कैबिनेट मंत्रियों की तीन - सदस्यीय सलाहकार समिति सरकार के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देख रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement