Advertisement

वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे राउंड में पहुंचे मनोज

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किलो वर्ग) ने एआईबीए वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पहले राउंड में चुनौतीपूर्ण दर्ज की जबकि दो अन्य भारतीय मुक्केबाज पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

बॉक्सर मनोज कुमार बॉक्सर मनोज कुमार
अभिजीत श्रीवास्तव
  • बाकू (अजरबेजान),
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किलो वर्ग) ने एआईबीए वर्ल्ड ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पहले राउंड में चुनौतीपूर्ण दर्ज की जबकि दो अन्य भारतीय मुक्केबाज पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.

मनोज ने लाइट वेल्टरवेट (64 किलोग्राम) में पुअर्तो रिको के डेनिलिटो जोरिला डि ला रोजा को पहले दौर में 2-1 से शिकस्त देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत रविवार को मिस्र के दूसरे वरीय मोहम्मद एस्लम अहमद अली से होगी.

Advertisement

राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा, ‘मनोज का यह शानदार प्रदर्शन रहा. डेनिलिटो खतरनाक रूप से हेडबट मार रहा था, उसे चेतावनी दी गई थी लेकिन मनोज ने संयम बनाए रखा. मनोज ने लंबी रेंज से लड़ने की रणनीति बनाई जो कारगर रही.’

उधर गौरव बिधुड़ी (52 किलो वर्ग) शुरुआती बाउट में अमेरिका के एंटोनियो वारगास से हारकर रियो का टिकट कटाने की दौड़ से बाहर गए. हालांकि उनके पास ओलंपिक क्वालीफिकेशन का मौका अब भी है, वह अगले महीने वेनेजुएला में पेशेवर मुक्केबाजों के लिए होने वाले अंतिम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement