Advertisement

दिल्ली में पानी की भारी किल्लत, ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं केजरीवाल: मनोज तिवारी

शनिवार को जहां एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक हरियाणा सरकार के खिलाफ हरियाणा भवन पर पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ दिल्ली के साउथ एक्स में एमसीडी आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
अजीत तिवारी/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

दिल्ली के सांसद और बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर पानी को लेकर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है. तिवारी ने कहा कि हरिणाया पर दिल्ली में पानी को लेकर मचे हाहाकार का ठीकरा फोड़ने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा पानी के डिस्ट्रिब्यूशन में कमी है.

शनिवार को जहां एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक हरियाणा सरकार के खिलाफ हरियाणा भवन पर पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ दिल्ली के साउथ एक्स में एमसीडी आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

पानी का डिस्ट्रीब्यूशन फेल

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. केजरीवाल सरकार इसके लिए हरियाणा सरकार पर आरोप मढ़ रही है लेकिन असलियत यह है कि दिल्ली में पानी की किल्लत नहीं है. इनके डिस्ट्रिब्यूशन में कमी है, ये शर्म की बात है कि सरकार दिल्ली की कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचा पा रही है. केजरीवाल सरकार पर मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डोर स्टेप डिलीवरी का बिल ना लाएं बल्कि डोर स्टेप डिलीवरी का विल लाएं.

पानी के मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पानी की समस्या पर ऑल पार्टी मीटिंग बुला ली जाए. हम आने को तैयार हैं और कांग्रेस भी आ जाएगी. जैसे मुख्यमंत्री ने सीलिंग पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई वैसे ही इस वक्त पूरी दिल्ली प्यासी है, कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में समस्या बहुत गंभीर हो गई है, इसलिए तुरंत ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement