Advertisement

आबोहवा पर सियासत: मनोज तिवारी ने बांटे मास्क, साधा केजरीवाल पर निशाना

केजरीवाल समय मांगते रह गए मनोज तिवारी ने प्रदूषण को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात भी कर ली, दिल्ली में प्रदूषण कम करने में हरियाणा सरकार दिल्ली कर मदद करेगी. इसी बीच मनोज तिवारी ने दिल्ली में मास्क भी बांटे और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा उन्हें भी करना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

मास्क बांटते मनोज तिवारी मास्क बांटते मनोज तिवारी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

दिल्ली में स्मॉग और प्रदूषण के कहर बीच अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी गुरुवार को लोगों के बीच पहुंचे और लोगों को पॉल्युशन मास्क बांटे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा.

मनोज तिवारी गुरुवार सुबह कनॉट प्लेस पहुंचे और अपने हाथों से लोगों को मास्क पहनाया. उन्होंने यहां तैनात पुलिस वालों को भी मास्क बांटे और उनसे पॉल्युशन के दिनों में ड्यूटी के साथ सेहत का भी ध्यान रखने को कहा. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में फैले प्रदूषण के लिए दिल्ली के सीएम को जिम्मेदार बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब खुद को विक्टिम दिखा रहे हैं, जब प्रदूषण इस हद तक बढ़ गया. लेकिन उन्होंने पहले इसको लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठाया. तिवारी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से अभी तक कोई मीटिंग नहीं की, जबकि वो जानते थे कि दिल्ली में इस मौसम में प्रदूषण की समस्या होती ही है. तिवारी ने बताया कि उन्होंने खुद हरियाणा के सीएम खट्टर से फोन पर बात की है और खट्टर ने उन्हें बताया कि वो पलाली जलाने की समस्या पर ध्यान दे रहे हैं. मनोज तिवारी के मुताबिक खट्टर ने उनको आश्वासन दिया है कि सरकार किसानों से 500 रुपये प्रति टन की दर से पलाली खरीदेगी और उसका इस्तेमाल वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में करेगी.

Advertisement

केजरीवाल सरकार बांटे मास्क

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है कि उनकी सरकार मोहल्ला क्लीनिक में या सरकारी दफ्तरों में मुफ्त में पॉल्युशन मास्क बांटे. तिवारी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता भी एक हफ्ते में 10 हजार पॉल्युशन मास्क पूरी दिल्ली में बांटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement