Advertisement

जैन मुनि पर विशाल के ट्वीट को मनोज तिवारी ने बताया केजरीवाल की साजिश

सांसद और गायक मनोज तिवारी ने विशाल डडलानी के ट्वीट को एक दुखद घटना बताते हुए 'आज तक' से कहा कि केजरीवाल और उनके साथी लगातार देश की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं.

विशाल डडलानी विशाल डडलानी
लव रघुवंशी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

विशाल डडलानी के जैन मुनि तरुण सागर को लेकर किए गए विवादित ट्वीट को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोची समझी साजिश करार दिया है. मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर साजिश का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर पूरे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

'जैन समुदाय हुआ आहत'
सांसद और गायक मनोज तिवारी ने विशाल डडलानी के ट्वीट को एक दुखद घटना बताते हुए 'आज तक' से कहा कि केजरीवाल और उनके साथी लगातार देश की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि पूरे देश के धर्म में विश्वास करने वाले लोगों को दुख पहुंचा है. जैन धर्म में आक्रोश है. इस पर तुरंत गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं कि किसी को अधिकार नहीं है, धार्मिक भावना से खिलवाड़ करने का.

'तरुण सागर के पास जाकर मांगे माफी'
हालांकि विवाद जैसे-जैसे बढ़ता गया विशाल डडलानी एक के बाद एक ट्वीट करके माफी मांगते भी नजर आए. लेकिन बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को ये माफी झूठी नजर आ रही है. उनका कहना है कि विशाल डडलानी बच्चे नहीं हैं. वो केजरीवाल के साथ प्रचार के लिए खड़े होते हैं. मैं समझता हूं उनको सजा होनी चाहिए. ये संगीन अपराध है, कार्रवाई उसी आधार पे होनी चाहिए. मांफी सिर्फ ट्विटर पर मांगने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि ट्विटर से तो आपने आग लगा दी है. आपको सच में माफी मांगनी है तो तरुण सागर के पास जाकर माफी मांगनी चाहिए, और विधानसभा में मौजूद उन सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने उस धर्म को आदर देने के लिए बुलाया था.

Advertisement

केजरीवाल पर बरसे मनोज तिवारी
मनोज तिवारी के मुताबिक विशाल डडलानी का विवादित ट्वीट एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है. आरोप लगाते हुए तिवारी ने केजरीवाल से सवाल पूछा कि मुनि जी का जो अनादर हुआ है क्या वो वापिस ले सकते हैं? इसमें कोई साजिश है. अरविंद केजरीवाल क्षमा मांगकर हट जाएं ऐसा होता नहीं है. इसके बहाने वो किसी को खुश करना चाहते हैं. जिन शब्दों का प्रयोग हुआ वो गलती नहीं हो सकती है. इसके पीछे केजरीवाल की साजिश लगती है. क्या पंजाब में किसी को खुश करना चाहते हैं? ये जांच का विषय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement