दिल्लीः पार्क में पेड़ से लटकी मिली एक शख्स की लाश

दिल्ली के एक पार्क में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. सुबह की सैर पर निकले लोगों ने लाश देखकर पुलिस को खबर दी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है.

Advertisement
अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है

परवेज़ सागर / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

दिल्ली के एक पार्क में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली. सुबह की सैर पर निकले लोगों ने लाश देखकर पुलिस को खबर दी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है.

मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके का है. बुधवार की सुबह जब लोग सैर के लिए एमबी रोड के किनारे स्थित पार्क में घूमने पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकी थी और उसका आधा हिस्सा जमीन को छू रहा था. लाश को देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की उम्र करीब पचास साल है. लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. ताकि पता चल सके कि आखिर उस अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement