Advertisement

अनुपम खेर बोले-गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरपर्सन बनाना सरकार का गलत फैसला था

'आज तक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन 2017 में अनुपम खेर ने शिरकत  की. उन्होंने उन सभी मुद्दों पर बात की, जिन पर उन्हें एफटीआईआई का चेयरपर्सन बनाए जाने के बाद विवाद हो रहा था.

अनुपम खेर अनुपम खेर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

अनुपम खेर ने 'आज तक' के कार्यक्रम मुंबई मंथन 2017 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, मैं 37 रुपए लेकर मुंबई आया था और आज एफटीआईआई का चेयरमैन हूं. यदि ये हो सकता है, तो कुछ भी हो सकता है. अपने ही स्कूल या कॉलेज में इस तरह कुछ बनकर जाना वाकई बड़ी बात है. बात दें कि अनुपम खेर एफटीआईआई से ही पासआउट हैं.

Advertisement

अनुपम ने आगे कहा, मुझे एक दिन पहले स्मृति ईरानीजी का फोन आया कि आपको एफटीआईआई की जिम्मेदारी संभालनी है. मैं इसके लिए तैयार नहीं था. मैं इस जिम्मेदारी को लेने की कोई औपचारिकता नहीं चाहता था, मैं चेयरपर्सन बनने के बाद बिना बताए एफटीआईआई गया. मैं अनुपम खेर का बोझ लेकर वहां नहीं जाना चाहता था.

थिएटर में राष्ट्रगान गलत, नोटबंदी सही: मंथन 17 में सोनू निगम के 10 बड़े बोल

आलोचनाओं से नहीं डरता

भाजपा समर्थक होने के कारण एफटीआईआई का चेयरपर्सन बनाए जाने के आरोपों पर अनुपम ने कहा, मेरा अपना कॅरियर, 508 फिल्में ये योगदान कुछ भी नहीं है क्या? मैं आलोचनाओं से डरने वाला इंसान नहीं हूं. यदि मैं आलोचनाओं से डरता तो आठ फिल्में भी नहीं कर पाता. मेरा मानना है कि लोग निगेटिव चीज की ओर ज्यादा जाते हैं, पॉजीटिव नहीं देखते'. अनुपम खेर ने गजेंद्र चौहान का बिना नाम लिए कहा, मेरे पहले जो भी था, उसे चेयरपर्सन बनाना गलत फैसला था.

Advertisement

8 स्टूडेंट से एक्टिंग स्कूल शुरू किया

अपना खुद का एक्ट‍िंग स्कूल होने के सवाल पर अनुपम ने कहा, ये अपनी जगह है. एफटीआईआई के स्टूडेंट सब समझते हैं. अनुपम ने उनके समर्थन वाला मेल भी दिखाया. उन्होंने कहा, मैं चालीस साल पहले आठ स्टूडेंट्स से 10 बाय 8 के कमरे में एक्टिंग स्कूल शुरू किया था और इसे यहां तक ले आया.

फिल्मों से जिंदगी में बदलाव नहीं आया, जायरा बोली- मैं कश्मीर के लिए रोल मॉडल नहीं

एफटीआईआई में फिल्मों का खजाना

अनपुम ने कहा, एफटीआईआई का कैम्पस बहुत शानदार है. यहां फिल्मों का खजाना है. सत्यजीत रे से लेकर अकीरा कुरोसावा तक की फिल्में हैं. मैं कुरोसावा की रोशोमन तीन बार देखी. मैं एक दिन में तीन-तीन फिल्में देखता था. एफटीआईआई में मैंने पहले साल में 23 फिल्में की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement