Advertisement

शूटिंग वर्ल्ड कप: हरियाणा की 16 साल की शूटर मनु भाकेर को गोल्ड

आपको बता दें कि मनु भाकेर खेलो इंडिया गेम्स में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था. मनु भाकेर (यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर हरियाणा) ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले खेलो इंडिया गेम्स के पहले संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था

मनु भाकेर ने गोल्ड पर निशाना साधा (बीच में) मनु भाकेर ने गोल्ड पर निशाना साधा (बीच में)
अंकुर कुमार
  • मैक्सिको ,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भारत की तरफ से मनु भाकेर ने गोल्ड पर निशाना साधा. भारतीय महिला शूटर मनु भाकेर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड हासिल किया.

हरियाणा के झज्जर की मनु भाकेर का यह गोल्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि उनकी उम्र महज 16 साल है.

Advertisement

मनु ने मैक्सिको के अलेजांद्रा जावाला को पछाड़ा, जो दो बार के वर्ल्ड कप फाइनल्स के विजेता हैं. उन्होंने 24 शॉट के फाइनल के अंतिम शॉट में 10.8 अंक का स्कोर बनाया, जिससे उनका कुल स्कोर 237.5 रहा. जावाला ने 237.1 अंक बनाए, जबकि फ्रांस के सेलिन गोबरविले ने 217 से कांस्य पदक प्राप्त किया. ग्यारहवीं कक्षा के छात्र मनु ने हाल में 2018 ब्यूनस आयर्स युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल किया था.

उधर, रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. रवि ने पिछले साल तीन फाइनल्स में जगह बनाई थी, जिसमें विश्व कप फाइनल्स भी शामिल था, लेकिन वह पदक नहीं जीत सके थे.

मनु दिसंबर में जापान में हुई एशियन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने पिछले साल दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. मजे की बात यह है कि मनु की शुरुआती रुचि बॉक्सिंग में थी. मुक्केबाजी के दौरान आंख में चोट लगने के बाद उन्होंने शूटिंग में अपने हाथ आजमाए. एक इंटरव्यू में वह बता चुकी हैं, 'निशानेबाजी से पहले मैं मुक्केबाजी और थांग टा ( मणिपुरी मार्शल आर्ट) करती थी, मुझे अपने विरोधियों को मारना अच्छा लगता था.'

Advertisement

आपको बता दें कि मनु ने खेलो इंडिया गेम्स में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था. मनु (यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल झज्जर हरियाणा) ने लड़कियों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दो जूनियर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले खेलो इंडिया गेम्स के पहले संस्करण में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

इससे पहले भारत के शूटर शहजर रिजवी ने मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में देश का नाम रोशन किया. शहजर रिजवी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. साथ ही इसी इवेंट में भारत के ही स्टार शूटर जीतू राय ने कांस्य पदक जीता.

वहीं, पहले दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत की स्टार शूटर मेहुली घोष ने कांस्य पर निशाना साधा था . 228.4 प्वाइंट के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं. इस इवेंट का गोल्ड रोमानिया और रजत चीन के पास गया था.

पहले दिन शहजर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में शनिवार देर रात सोने पर निशाना लगाया. रिजवी ने इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने के साथ-साथ शूटिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. इस इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड 242.3 प्वाइंट हासिल कर रिजवी ने जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज (239.7) को हराया. वहीं, देश के दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया. साथ ही एक और भारतीय ओम प्रकाश मिथरवाल 198.4 प्वाइंट हासिलकर चौथे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस इवेंट में 579 प्वाइंट्स के साथ रिजवी भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे. साथ ही प्रतियोगिता में वे दुनिया के 8 टॉप खिलाड़ियों में वह दूसरे स्थान पर रहे. जीतू राय 578 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement