Advertisement

मनवीर गुर्जर ने जीता इंडिया का मन, बने बिग बॉस 10 के सुल्तान

एक ऐसा नाम जिसे शुरुआत में देखकर सभी चौंके थे, आज बिग बॉस 10 का विनर है... जी हां,एक आम आदमी ने बिग बॉस सीजन 10 जीत लिया है...

मनवीर गुर्जर मनवीर गुर्जर
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

कई सेलेब्रि‍टीज और इंडियावालों को पीछे छोड़ते हुए मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 जीत लिया है. मनवीर बिग बॉस के 105 दिनों के सफर में बेहद मजबूत कैंडिडेट रहे हैं.

शो में जहां वह खुद स्ट्रॉन्ग रहे, बाहर से जनता का उनको पूरा सपोर्ट मिला. इसी की बदौलत वह बानी, लोपामुद्रा, मोनालिसा, करण मेहरा, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा जैसे जाने-माने चेहरों से आगे रहे.

Advertisement

यहां लें मनवीर गुर्जर के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी

बिग बॉस 10 के फिनाले ऐपिसोड के प्रसारण के बीच में ही इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनवीर गुर्जर के बिग बॉस 10 जीतने का पोस्ट आ गया था-

बता दें कि बिग बॉस के सीजन 10 के फिनाले में मनवीर गुर्जर के अलावा लोपामुद्रा, बानी और मनु पंजाबी पहुंचे थे. इनमें से मनु तो पहले ही 10 लाख लेकर शो छोड़ गए. उनके एग्जिट के बाद मनवीर का शो जीतना लगभग तय लग रहा था.

बिग बॉस के फिनाले में 'नागिन' मौनी रॉय कर मस्तानी अंदाज...

बिग बॉस 10: जब रितिक-सलमान ने गाया यामी के लिये गाना...

बिग बॉस के फिनाले में 'काबिल' की सफलता का जश्न मनाने रितिक रोशन के साथ आईं यामी गौतम ने भी मनवीर गुर्जर को ही अपनी पसंद बताया था. वहीं ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा रियलिटी शो, बिग बॉस के सीजन 10 की सेकंड रनर अप रहीं. वीजे बानी इस सीजन में दूसरे नंबर पर रहीं.

Advertisement

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा का वायरल वीडियो आपको चौंका देगा...

मनवीर गुर्जर को इस शो को जीतने की प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख रुपये मिले हैं. वैसे, शो की शुरुआत से लेकर फिनाले तक मनवीर का मेकओवर भी नजर आया. उनकी बड़ी दाढ़ी ट्रिम हो गई तो उन्होंने खासा वजन भी घटाया है.

बिग बॉस 10 फिनाले: बानी-मनवीर में फाइट जारी, लोपा हुईं गेम बाहर

बिग बॉस 10 का फिनाले एपिसोड बेहद शानदार रहा. इसमें कई सेलेब्रिटीज की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. जहां एक ओर सलमान ने अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया, वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम भी खूब मस्ती करते नजर आए. नागिन फेम मौनी रॉय के अलावा और भी कई सेलेब्र‍िटीज ने फिनाले ऐपिसोड को यादगार बनाते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी.

मनवीर को उनकी जीत पर की सिलेब्स ने ट्विटर पर बधाई दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement