Advertisement

असम के तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों का हमला, 5 लोगों की मौत

असम के तुनसुकिया में संदिग्ध उग्रवादी हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस उग्रवादी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है.

असम में उग्रवादी हमला असम में उग्रवादी हमला
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

असम के तुनसुकिया में संदिग्ध उग्रवादी हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस उग्रवादी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. ULFA उग्रवादियों ने इन्हें अगवा करके गोली मारी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

गुरुवार शाम को करीब पौने आठ बजे हुए हमले में उग्रवादियों ने छह युवाओं को उठा लिया था. इसके बाद उग्रवादी इन युवाओं को ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और उन्हें गोली मार दी. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. असम पुलिस के एडीजीपी मुकेश अग्रवाल ने कहा है कि हमले के पीछे उल्फा (आई) के उग्रवादियों का हाथ है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले की और इसमें श्यामलाल बिस्वास, अनंत बिस्वास, अभिनाश बिस्वास, सुबोध दास की हत्या की निंदा की है. उन्होंने सवाल किया है कि क्या यह एनआरसी की वजह से हुआ है.

ममता ने कहा है कि इन लोगों की मौत पर दुख और मृतकों के परिजनों से संवेदना जाहिर करने के लिए उके पास शब्द ही नहीं हैं. उन्होंने कहा है कि हमले के दोषियों को तुरंत सजा दी जाए.

हमले में मारे गए छठे शख्स का नाम धनंजय नामशूद्र है.

इससे पहले, असम के गुवाहाटी में 13 अक्टूबर को भी एक धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका शुक्लेश्वर घाट के पान बाजार पास हुआ था.

गुवाहाटी के जॉइंट सीपी दिगांत बोरा ने बताया था कि लगभग पौने बारह बजे रिवर फ्रंट के नजदीक धमाका हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि धमाका शक्तिशाली था, इसमें घाट की चहारदीवारी टूट गई और उसके ईंट के टुकड़े रास्ते पर बिखर गए. धमाके की वजह से इस इलाके में जाम भी लग गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement