Advertisement

बिहार में फिर आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 18 लोगों की गई जान

राज्य के 4 जिलों में ये आफत आई है. भोजपुर में 4, सारण में 4, पटना में एक और बक्सर में एक की मौत हुई है. बता दें कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

  • बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत
  • भोजपुर और सारण में सबसे ज्यादा मौतें

बिहार में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. राज्य के 4 जिलों में ये आफत आई है. भोजपुर में 4, सारण में 4, पटना में एक और बक्सर में एक की मौत हुई है. बता दें कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की घटना बढ़ती जा रही है.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को बिहार के 8 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हुई थी. इसमें अगर जिलेवार देखें तो पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, शिवहर में 2, कटिहार में 3, मधेपुरा में 2, पूर्णिया में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 मौत रिकॉर्ड हुई है.

ये भी पढ़ें- चौबेपुर के SHO विनय तिवारी सस्पेंड, विकास दुबे से मिलीभगत का आरोप

मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला लिया गया. इससे पहले मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हुई थी. राज्य के 5 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. राजधानी में 2, छपरा में 5, नवादा में 2, लखीसराय में 1 और जमुई में एक की मौत हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फरार विकास दुबे पर ताबड़तोड़ एक्शन

इससे पहले 25 जून को बिहार में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई थी. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई थी.

25 जून की घटना में सबसे ज्यादा मौतें गोपालगंज में हुई थीं, जहां पर 13 लोग मारे गए थे. जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की थी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement