Advertisement

राजस्थान में दर्दनाक हादसा- बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 18 लोगों की मौत

राजस्थान के टोंक जिले में एक बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है. बस में सवार होकर सभी लोग बारात जा रहे थे. बापरदा और सांच गांव के बीच बस के उपर बिजली का तार गिर गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

राजस्थान के टोंक जिले में एक बस पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार होकर सभी लोग बारात जा रहे थे. बापरदा और सांच गांव के बीच बस के उपर बिजली का तार गिर गया. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.

जानकारी के मुताबिक, बिजली का तार काफी दिनों से ढीला था. गांववालों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दिया था, लेकिन उनकी लापरवाही की वजह से बस करंट की चपेट में आ गई.

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सहित आलाधिकारी पहुंच गए. गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. वह उस समय अजमेर में पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे. उन्होंने इस हादसे को दुखद करार दिया.

डीएम रेखा गुप्ता के मुताबिक, 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी दीपक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की मौत अस्पताल में भी हुई है. झुलसे लोगों को टोंक और पचेवर गांव के अस्पताल में भेजा गया.

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि वह मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दुख प्रकट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement