Advertisement

यूपी: जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, अबकारी मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली इलाके में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की घटना
मुकेश कुमार/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली इलाके में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटे हैं. अबकारी मंत्री ने रिपोर्ट मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र के ढिंढोरा गांव मंगलवार देर रात गांव के कई लोगों ने शराब पी. इसके बाद उन लोगों की हालत बिगड़ गई. लोगों की हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों की हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर किया गया.

Advertisement

लखनऊ में इलाज के दौरान 11 की मौत हो गई. मृतकों में देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी 22 वर्षीय उमेश पुत्र राम हरख, ग्राम जसनवारा निवासी 52 वर्षीय माता प्रसाद और देवगांव निवासी 28 वर्षीय नौमीलाल गौतम है. वहीं अनिल गौतम और मणिलाल का इलाज चल रहा है.

लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई है. लेकिन जिला प्रशासन का कहना है कि शराब पीने से तीन की मौत हुई. अन्य लोगों की ठंड की वजह से मौत होना बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने अभी तक जहरीली शराब होने की पुष्टि नहीं की है. जांच की जा रही है.

इस संबंध में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि तीन की मौत जहरीली शराब से हुई है, जबकि बाकी की ठंड से, फिलहाल एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है या किसी और कारण के चलते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement