PM मोदी बोले- JDU का मतलब है 'जनता का दमन और उत्पीड़न, लालू पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में परिवर्तन रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने रैली में भीड़ को देखकर कहा कि आज गया वालों ने कमाल कर दिया है. मेरी पिछली रैली से दोगुने लोग आए हैं. मोदी ने कहा, 'RJD का मतलब है 'रोजाना जंगलराज का डर' और JDU है 'जनता दमन उत्पीड़न'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में परिवर्तन रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने रैली में भीड़ को देखकर कहा कि आज गया वालों ने कमाल कर दिया है. मेरी पिछली रैली से दोगुने लोग आए हैं. मोदी ने कहा, 'RJD का मतलब है 'रोजाना जंगलराज का डर' और JDU है 'जनता का दमन और उत्पीड़न'. बीजेपी नेता शकुनि चौधरी ने रैली में मोदी के संबोधन से पहले नीतीश कुमार को 'लुच्चा सीएम' कहा.
Advertisement
मोदी ने कहा, 'बिहार के लोगों ने दो निर्णय कल लिए हैं. एक नया बिहार बनाने का फैसला और दूसरा परिवर्तन का निर्णय. यह चुनाव जंगलराज से मुक्ति का पर्व बनेगा.' उन्होंने कहा कि पच्चीस साल से इन्हीं लोगों ने बिहार में राज किया है और अगर यही हाल रहा तो नौजवान तबाह हो जाएंगे. अब दिल्ली बिहार के साथ है. बिहार का भाग्य बदलने के लिए अब दिल्ली आपके साथ है. दिल्ली से विकास की गंगा बह रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार को बचाना है और बनाना है. सत्ता में बैठे लोगों ने बिहार के सपने चूर-चूर किए.
उन्होंने गठबंधन के लिए लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठनबंधन राजनीतिक लाभ लेने के लिए हुआ है. बिहार सरकार उल्टा लोटा पकड़े बैठी है. मोदी ने कहा, 'पता ही नहीं चल रहा कि कौन चंदन कुमार है और कौन भुजंग प्रसाद. कौन जहर पी रहा है और कौन पिला रहा है, पता ही नहीं.' प्रधानमंत्री ने लोगों से वायदा किया कि अगर राज्य में उनकी सरकार आई तो वे पांच साल में बिहार को बीमारू राज्य की कैटेगिरी से बाहर निकाल देंगे.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर हमले बोले. नक्सलियों ने किया बिहार बंद का ऐलान
नक्सलियों ने मोदी की रैली के मौके पर रविवार को काला दिवस मनाने और 24 घंटे के बिहार बंद का फरमान जारी किया है. रेलवे ने मुगलसराय डिवीजन में किया हाई अलर्ट जारी किया है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए रैली स्थल के आसपास सुरक्षा और चाक-चौबंद की गई है. नक्सलियों के बंद के पीछे नीतीश, लालू: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगाया आरोप लगाया है कि नक्सलियों के बंद के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का हाथ है. बीजेपी ने मोदी की परिवर्तन रैली में 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया है.
Advertisement
जेडीयू ने लॉन्च किया ऑडियो कैंपेन
पीएम मोदी की रैली से पहले जेडीयू ने किया सीधा वार करते हुए विधानसभा चुनावों के लिए ऑडियो कैंपेन लॉन्च किया है. जेडीयू ने अब रेडियो और एफएम पर डीएनए का मुद्दा उठाया है. इससे पहले कई जगह प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर भी फाड़े गए.