Advertisement

नेपाल: माओवादियों ने किया भारतीय दूतावास का वाहन फूंकने का दावा

नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भारतीय दूतावास के एक वाहन में आग लगा दी है. जबकि पुलिस और दूतावास के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

नेपाल में भारतीय दूतावास के एक वाहन में आग लगी नेपाल में भारतीय दूतावास के एक वाहन में आग लगी
सना जैदी
  • काठमांडू,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भारतीय दूतावास के एक वाहन में आग लगा दी है. जबकि पुलिस और दूतावास के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है.

पार्टी के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने भारत से नेपाल आने वाले खाद्य सामानों और अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति बाधित करने के लिए की गई नाकेबंदी के विरोध में वाहन में आग लगाई और खिड़की के शीशे तोड़ दिए हैं.

Advertisement

जिस वाहन में आग लगाई गई, वह यहां भारतीय दूतावास के परिसर में खड़ा था. हालांकि उसमें कोई भी सवार नहीं था. भारतीय दूतावास का कहना है कि यह वाहन उसके एक कर्मचारी का है.

दूतावास के अधिकारियों और पुलिस दोनों ने नेत्रा बिक्रम चंद के नेतृत्व वाले सीपीएन-माओवादी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वाहन में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई थी. सीपीएन-माओवादी ने भारत की नाकेबंदी के विरोध में रविवार को नेपाल बंद का आह्वान कर रखा है.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement