Advertisement

नक्सलियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी को अगवा कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. उनके शव के पास से नक्सलवादियों के पर्चे भी मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
मुकेश कुमार/IANS
  • रांची,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

झारखंड के गुमला जिले में नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी को अगवा कर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. उनके शव के पास से नक्सलवादियों के पर्चे भी मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, चैनपुर थाने के निरीक्षक बद्रीनाथ तिवारी उर्फ विनोद तिर्की का गोलियों से छलनी शव मंगलवार को बरामद हुआ. कुछ वर्ष पहले खूंटी जिले में एक अन्य इंस्पेक्टर को भी अगवा किया गया था. नक्सलवादियों ने उनका सिर कलम कर दिया था.

बताते चलें कि राज्य के 24 जिलों में से 18 जिले नक्सली हिंसा से प्रभावित हैं. बीते जनवरी में नक्सलियों ने पलामू में काला पहाड़ी गांव के पास पुलिस की गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस घटना में सात पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि छह घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement