Advertisement

गढ़चिरौली: गांव के चीफ और NCP कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मारी गोली

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक ग्रामीण इलाके में नक्सलियों ने रविवार रात दो लोगों को मार डाला. मृतकों में एक की पहचान मासू पुंगटी के रूप में हुई है, जो गांव के चीफ थे. वहीं दूसरे की पहचान रुशी मेश्राम के रूप में हुई है, जो एनसीपी के कार्यकर्ता थे.

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर) नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन करने वाली कमांडो टीम सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों से निपटने की कोशिश कर रही है. वहीं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एक ग्रामीण इलाके में नक्सलियों ने रविवार रात दो लोगों को मार डाला. मृतकों में एक की पहचान मासू पुंगटी (Masu Pungati) के रूप में हुई है, जो गांव के चीफ थे. वहीं दूसरे की पहचान रुशी मेश्राम (Rushi Meshram) के रूप में हुई है, जो एनसीपी के कार्यकर्ता थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गांव में रविवार रात को जन दरबार लगा हुआ था जिसमें करीब 30-40 नक्सली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तथाकथित सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया. इसमें सुरजागढ़ की खदानों में खनन कार्य चलाने में सरकार की मदद करने का दोषी करार देते हुए दोनों को गोलियों से भून दिया.

पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार शाम को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ नक्सली अबुझमाड़ इलाके में अपने एक कार्यक्रम की तैयारी के लिए जुटे हैं. इसी दौरान एंटी नक्सल ऑपरेशन करने वाली कमांडो टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और फिर मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार दिया गया था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि गढ़चिरौली के अबुझमाड़ में जब नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक चलने वाले पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे थे, उस वक्त कमांडो ने नक्सलियों के कैंप में घुसकर कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया था. दोनों के शव और हथियार बरामद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement