Advertisement

एयरफोर्स चीफ बोले- हर स्थिति के लिए हम तैयार, तेजस और राफेल से बढ़ेगी और ताकत

84वें एयरफोर्स डे पर शनिवार को वायुसेना का भव्य शो देखने को मिला. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए.

आसमान में दिखा वायुसेना का दम आसमान में दिखा वायुसेना का दम
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

84वें एयरफोर्स डे पर शनिवार को वायुसेना का भव्य शो देखने को मिला. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. पैराशूटर्स ने जहां लोगों का दिल जीता वहीं तिरंगे के रंग के पैराशूट से छलांग भी लगाई. 84वें एयरफोर्स डे पर देश के विभिन्न एयरफोर्स स्टेशनों में स्काई मार्च पास्ट के आयोजन किए जा रहे हैं.

Advertisement

एयरफोर्स चीफ बोले- हर खतरे से निपटने के लिए तैयार
एयरफोर्स चीफ अरुप राहा ने इस मौके पर कहा कि हमें खतरों से निपटने के लिए बड़े सुधार करने होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबल हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एयरफोर्स चीफ ने उरी और पठानकोट हमलों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ताकत बढ़ाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्होंन कहा कि 120 तेजस विमानों का ऑर्डर दिया गया है. अगले कुथ सालों में 36 राफेल विमान भी एयरफोर्स को मिल जाएंगे.

इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर आसमान में देश की आन बान शान दिखी. लड़ाकू विमानों ने हवा में मार्चपास्ट किया. इसमें लड़ाकू विमान सुखोई के साथ-साथ और देसी फाइटर प्लेन तेजस ने भी शिरकत की. वायुसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की प्रसिद्ध रेड ऐरो एरोबेटिक टीम भी प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

वायुसेना डे पर राष्ट्रपति प्रणम मुखर्जी ने देश के जांबाजों को सलाम किया. पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में जांबाजों को सलाम किया और कहा कि सभी एयर वॉरियर्स और उनके परिवारवालों को सलाम. आपके अदम्य साहस से हमारा देश और आसमान महफूज है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एयरफोर्स डे कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में एयरफोर्स का योदगान बहुत अहम है.

 

एयरफोर्स डे पर आयोजित समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और सचिन तेंदुलकर समेत तमाम हस्तियां शामिल हुईं.

वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी. शनिवार को एयरफोर्स ने 84वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर एयर शो का आयोजन किया गया जिसमें वायु सेना के जांबाजों ने लड़ाकू विमानों से करतब दिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement