Advertisement

मर्दानी 2 का बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार बिजनेस, 6 दिन में 25 करोड़ के पार

वीकेंड्स पर शानदार कमाई करने के बाद मर्दानी 2 का वीकडेज कलेक्शन थोड़ा कम रहा है. लेकिन छठे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 

मर्दानी 2 मर्दानी 2
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

रानी मुखर्जी स्टारर मर्दानी 2 ने पिछले पांच दिन में ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है. वीकेंड्स पर शानदार कमाई करने के बाद मर्दानी 2 का वीकडेज कलेक्शन थोड़ा कम रहा है. लेकिन छठे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मर्दानी 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 3.80 करोड़, शनिवार को 6.55 करोड़, रविवार को 7.80 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़ और मंगलवार को 2.65 करोड़ की कमाई की है. इन सबको मिलाकर छह दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 25.90 करोड़ हो चुका है.

Advertisement

फिल्म में रानी ने निभाया है ये रोल

गोपी पुथरन निर्देशित मर्दानी 2 एक सीरियल किलर की कहानी है जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. फिल्म में रानी मुखर्जी उस किलर को पकड़ने के मिशन पर निकलती हैं. फिल्म में रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. रानी के अलावा फिल्म में विशाल जेठवा के नेगेटिव किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इंटेंस किरदार की तारीफ हर तरफ हो रही है.

13 दिसंबर को मर्दानी 2 के अलावा हॉलीवुड मूवी जुमान जी- द नेक्स्ट लेवल भी रिलीज हुई है. यह फिल्म मर्दानी 2 को कांटे की टक्कर दे रही है. वहीं इस हफ्ते यानी शुक्रवार को सलमान खान की दबंग 3 भी रिलीज हो रही है. अब इसके सामने रानी की मर्दानी कितना टिक पाएगी यह आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement