Advertisement

फेड कप में चेक गणराज्य के खिलाफ रूस का नेतृत्व करेंगी शारापोवा

फेड कप खिताब जीतने के लिए उतरी रूस की टीम का नेतृत्व फाइनल मुकाबले में दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा करेंगी. फेड कप जीतने के लिए मारिया की टीम खिताब धारक चेक गणराज्य को कड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है. पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता पहला फेड कप खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी.

मारिया शारापोवा मारिया शारापोवा
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • प्राग,
  • 13 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

फेड कप खिताब जीतने के लिए उतरी रूस की टीम का नेतृत्व फाइनल मुकाबले में दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा करेंगी. फेड कप जीतने के लिए मारिया की टीम खिताब धारक चेक गणराज्य को कड़ा मुकाबला देने के लिए तैयार है. पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता पहला फेड कप खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी.

रूसी एथलीटों के साथ डोपिग संबंधी विवादों के मद्देनजर पूरी टीम ने शारापोवा का मनोबल बढ़ाने के लिए बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उनसे दूर रखा.

Advertisement

चेक गणराज्य ने चार फेड कप टूर्नामेंटों में से तीन में जीत हासिल की है और अब वह चौथा खिताब जीतने के लिए भी तैयार है.

शनिवार-रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले शारापोवा ने कहा, ‘यह सच में एक नया अनुभव है. मैं इस टीम का हिस्सा अलग-अलग अवसरों पर रही हूं, लेकिन फाइनल में पहली बार टीम का नेतृत्व कर रही हूं.’

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement