Advertisement

कैसे प्ले किया मरजावां में 3 फुट के विष्णु का रोल, रितेश देशमुख ने बताया

एक्टर रितेश देशमुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने मरजावां फिल्म में विष्णु का रोल प्ले करने के लिए खुद को कैसे तैयार किया.

रितेश देशमुख रितेश देशमुख
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया हैं. ट्रेलर को दर्शकों से मिक्सिड व्यूज मिल रहे हैं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा जिस चीज की हो रही है वो है रितेश देशमुख के का रोल. फिल्म में रितेश, विष्णु नाम के विलेन के रूप में हैं. अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रितेश ने है कि उन्होंने ये रोल कैसे प्ले किया.

Advertisement

रितेश ने बताया कि उनके लिए ये रोल काफी चैलेंजिंग था क्योंकि फिल्म में वे पहली दफा बौने शख्स का रोल प्ले कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब डायरेक्टर ने ये कैरेक्टर मेरे सामने नैरेट किया तो मुझे कैरेक्टर से प्यार हो गया. विष्णु को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वो तीन फुट का है बल्कि वो जमाने को तीन फुट का समझता है.'

रितेश ने आगे कहा कि शूट के दौरान कई बार तो एक ही सीन को 4-5 बार शूट करना पड़ता था. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के जरिए इतने सालों में मैं पहली बार टी-सीरीज के साथ जुड़ा हूं. फिल्म के डायरेक्टर ने रितेश की कास्टिंग को लेकर कहा कि रितेश ही एक ऐसा एक्टर है जो आपको हंसा भी देगा और हंसाते-हंसाते डरा भी देगा, इसलिए फिल्म के लिए रितेश को चुना.

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में शामिल

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. फिल्म 22 नवंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और रवि किशन भी नजर आएंगे. सिद्धार्थ की बात करें तो एक्टर के पास इसके अलावा फिल्म शेरशाह भी है, जिसमें वे शहीद जवान विक्रम बत्रा का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement