Advertisement

रिस्‍क को सफलता की गारंटी मानते हैं मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग दुनिया के उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो अपनी मेहनत से कम उम्र में अरबपति बने. जब वे 23 साल के थे तभी अरबों कमा चुके थे...

मार्क जकरबर्ग मार्क जकरबर्ग
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

फेसबुक आज हम सब की जरूरत बन चुका है. हर आम-खास यहां है. पर जब मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक का कांसेप्‍ट तैयार किया था तभी उन्‍हें यह विश्‍वास था कि वे लोगों के बीच अपनी पैठ बना ही लेंगे. और ऐसा हुआ भी. ये अपने काम के प्रति उनका कान्‍फिडेंस ही था जो उनका नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज करा चुका है. आज उनके बारे में जानिए ऐसी 5 बातें, जो आपको सफलता की ओर ले जाएंगी...

Advertisement

1. 12 साल की उम्र से ही उन्हें कंप्यूटर से लगाव था. उन्‍होंने अपने पिता के लिए ऐसा प्रोग्राम बनाया था, जिसका प्रयोग वे अपने डेंटल ऑफिस में करते थे. इस प्रोग्राम के जरिए उनकी रिसेपशनिस्ट उन्हें नए मरीजों के बारे में इंफॉर्म करती थी.

2. जकरबर्ग कहते हैं कि सफलता तभी मिलती है जब हम रिस्क लेते हैं. मार्क कभी भी नौकरी की तलाश में नहीं थे, वे बस कुछ अलग करना चाहते थे.

सालाना सिर्फ 1 डॉलर की सैलरी पाते हैं मार्क जकरबर्ग!

3. फेसबुक से पहले उन्होंने फेसेसमास नाम से एक वेबसाइट बनाई थी. इस साइट में दो स्टूडेंट की फोटो की एक साथ तुलना की जा सकती थी और यह तय किया जा सकता था कि कौन ज्यादा हॉट है.

4. 2004 में जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बना सके और फोटो अपलोड कर सकें. इसके बाद जकरबर्ग ने कॉलेज छोड़ दिया और अपना पूरा समय फेसबुक को देने लगे.

Advertisement

5. फेसबुक को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में जकरबर्ग को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. एक बार तो हावर्ड कनेक्शन के क्रिएटर्स ने उन पर आरोप लगाया कि जकरबर्ग ने उनका आइडिया चुराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement