Advertisement

‘चार दिवसीय हो डे-नाइट टेस्ट मैच’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि इस सप्ताह एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे पहले गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के जरिए क्रिकेट जगत में बदलाव के नए दौर का आगाज होगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • सिडनी,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि इस सप्ताह एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे पहले गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के जरिए क्रिकेट जगत में बदलाव के नए दौर का आगाज होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के सदस्य टेलर ने चार दिवसीय, 100 ओवरों के टेस्ट मैच और टेस्ट चैम्पियनशिप की पैरवी की. उन्होंने कहा कि सभी टेस्ट गुरुवार को शुरू होने चाहिए ताकि रविवार को खत्म हो सकें.

Advertisement

उन्होंने सिडनी डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘किसी ने मुझसे कई साल पहले कहा था कि लोग टेस्ट से अधिक वनडे या टी20 क्रिकेट देखते हैं तो हैरानी की बात क्या है. सभी वनडे या टी20 स्कूल की छुट्टी पर होते हैं या रात में होते हैं. वहीं टेस्ट मैच स्कूल चालू रहने के दौरान होते हैं.’

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले दिन रात के टेस्ट में शुक्रवार से एक दूसरे का सामना करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement