Advertisement

जकरबर्ग 35 साल से कम उम्र वाले सबसे अमीर युवा

फेसबुक के को-फॉउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जकरबर्ग को 35 साल से कम उम्र वाले युवाओं में सबसे अमीर व्यक्ति माना गया है.

जुकरबर्ग बने दुनिया के सबसे अमीर युवा जुकरबर्ग बने दुनिया के सबसे अमीर युवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

फेसबुक के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क जकरबर्ग को 35 साल से कम उम्र वाले युवाओं में सबसे अमीर व्यक्ति माना गया है. दुनिया में 35 साल से कम उम्र के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 20 में से 11 व्यक्ति अमेरिका से जबकि तीन चीन, तीन चीन हांगकांग और तीन स्विटजरलैंड से हैं.

प्रॉपर्टी की कीमत 41.6 अरब डॉलर
वेल्थ-एक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मार्क जकरबर्ग की कुल प्रॉपर्टी की कीमत 41.6 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फेसबुक के ही  को-फाउंडर डस्टिन मोस्कोवित्ज हैं. वे 9.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे जबकि एड्यूआरोडो सेवरिन 5.3 अरब डॉलर के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Advertisement

लिस्ट में 6 महिलाएं शामिल
इस लिस्ट में शीर्ष 20 हस्तियों में केवल छह महिलाएं हैं. इस सूची में सबसे धनी महिला के रूप में चीन की रीयल इस्टेट डेवल्पर कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की हुइयान यांग हैं जो 34 साल की हैं. यांग को 5.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सूची में तीसरा स्थान दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement