Advertisement

बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 33000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, 10400 की नई ऊंचाई पर निफ्टी

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू बाजार की तेज शुरुआत हुई. तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने घरेलू शेयर मार्केट को मजबूती दी.

सेंसेक्स 33000 के पार सेंसेक्स 33000 के पार
विकास जोशी
  • ,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू बाजार की तेज शुरुआत हुई. तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने घरेलू शेयर मार्केट को मजबूती दी.

सोमवार को सेंसेक्स 33300 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी ने भी 10400 की नई ऊंचाई को छुआ है. फार्मा लेवल को छोड़कर सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है.

Advertisement

रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी

पिछले कारोबारी हफ्ते से मार्केट का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. निफ्टी ने लगातार चौथे दिन सोमवार को नई ऊंचाई को छुआ. निफ्टी 10375.90 के स्तर पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स में भी तेजी बरकरार

निफ्टी की तरह ही सेंसेक्स में भी लगातार तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को सेंसेक्स 33315.24 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 33286.51 के हाई पर पहुंचा था।

 रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ

सोमवार को रुपये की भी मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ खुला. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपया 64.88 के स्तर पर खुला.

ओएनजीसी के शेयर उछले

शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा मारुति, यस बैंक और इंफ्राटेल के शेयर्स भी हरे निशान के ऊपर हैं.

Advertisement

पीएसयू बैंक शेयरों में भी तेजी

पीएसयू बैंकों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में पीएनबी, यूनियनबैंक और सिंडिकेट बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement