Advertisement

शादी का लड्डू है सेहत के लिए फायदेमंद, जानें कैसे...

अगर आप यह सोचते हैं कि शादी के बाद अापकी जिंदगी बदल गई है और आप शादी से पहले अकेले ही ठीक थे, तो आप संभवत: गलत हैं. क्योंकि एक हालिया अध्ययन की रिपोर्ट कुछ और ही हाल बयां कर रही है. जानिये, शादी करना हर आदमी के लिए क्यों जरूरी बताया गया है इस अध्ययन की रिपोर्ट में...

शादी की प्रतिकात्मक फोटो शादी की प्रतिकात्मक फोटो

शादी को लेकर आप चाहे जितनी भी नकारात्मक सोच रखते हों, पर एक हालिया अध्ययन में इसके कई फायदे गिनाए गए हैं. अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार अविवाहित लोगों के मुकाबले शादीशुदा लोग ज्यादा खुश रहते हैं और उनमें तनाव का स्तर भी ऐसे लोगों के मुकाबले कम पाया गया, जिन्होंने शादी नहीं की है.

आपके रिलेशन को मजबूत बना सकती हैं जुराबें

Advertisement

यह खुलासा कारनेग मेलन यूनिवर्सिटी की अध्ययन की रिपोर्ट में किया गया है.

जरनल ऑफ साइकोन्यूरोएंड्रोनॉलोजी में प्रकाश‍ित इस रिपोर्ट के अनुसार शादी करने वाले लोगों में तनाव पैदा करने वाले हार्मोन कोर्टिजोल का स्तर ऐसे लोगों से कम पाया गया, जिन्होंने शादी नहीं की है.

जब पार्टनर करे इग्नोर तो कुछ ऐसा आजमाएं

रिपोर्ट के अनुसार कोर्टिजोल हार्मोन का स्तर बढ़ने की वजह से दिल की बीमारियों, डायबिटीज, मोटापा और अन्य लाइफस्टाइल संबंध‍ित रोगों का खतरा बढ़ जाता है.

अमेरिका के पेंसिलवेनिया में पिट्सबर्ग स्थ‍ित कारनेल मेलन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ब्रायन चिन ने बताया कि इस अध्ययन के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलेशनश‍िप का हमारी सेहत और बीमारियों पर क्या असर हा‍ेता है.

देश में बढ़ रहे हैं दिल के रोगी

इससे यह बात समझ आती है कि शादी या रिलेनश‍िप में रहना सिर्फ हमारे सामाजिक जीवन को ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत को भी प्रभावित करती है.

Advertisement
शोध के यह नतीजे 572 प्रतिभागियों के सलिवा सैम्पल के आधार पर निकाले गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement