Advertisement

सेहतमंद रहना चाहते हैं तो कर लें शादी, नहीं होगी ये बीमारी

मेडिकल जर्नल हार्ट में प्रकाशित एक स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी करने से बढ़ती उम्र में दिल से संबंधित बीमारी और स्ट्रोक होने की संभावना बहुत कम होती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

आजकल ज्यादातर युवा शादी करने के नाम से ही दूर भागते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो अब अपना इरादा बदल लीजिए.

हाल ही में मेडिकल जर्नल हार्ट में प्रकाशित एक स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि शादी करने से बढ़ती उम्र में दिल से संबंधित बीमारी और स्ट्रोक होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

Advertisement

बीस साल तक चलने वाली इस स्टडी में 2 मिलियन से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है. स्टडी में शामिल लोग यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य और पूर्व एशिया के रहने वाले हैं. जिनकी उम्र लगभग 42 साल से लेकर 77 साल की है.

शुगर से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के बच्चे को होता है यह खतरा

नतीजों में सामने आया कि अपने पार्टनर से अलग रहने वाले, तलाक-शुदा, विधवा और जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनको दिल से संबंधित बीमारी होने का खतरा 42 फीसदी तक होता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को 16 फीसदी कोरोनेरी हर्ट डिसीज होने का खतरा रहता है.

स्टडी की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जिन लोगों की शादी नहीं होती है उनमें 42 फीसदी मौत का खतरा कोरोनेरी हार्ट डिसीज के कारण होता है और 55 फीसदी मौत का खतरा स्ट्रोक के कारण होता है.

Advertisement

पुरुषों और महिलाओं में ये खतरा बराबर का देखा गया है. लेकिन महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement