Advertisement

शादीशुदा आशिक ने गर्लफ्रेंड को पीट-पीट कर मार डाला

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक बैंक मैनेजर ने अपनी गर्लफ्रेंड की सड़क पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस वारदात के दो प्रत्यदर्शियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

गर्लफ्रेंड की सड़क पर पीट-पीट कर हत्या गर्लफ्रेंड की सड़क पर पीट-पीट कर हत्या
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक बैंक मैनेजर ने अपनी गर्लफ्रेंड की सड़क पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस वारदात के दो प्रत्यदर्शियों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी मैनेजर नवीन और लड़की एक ही बैंक में काम करते थे. उन दोनों के बीच पिछले कई साल से दोस्ती थी. नवीन शादीशुदा था. उसका एक बच्चा भी था. लेकिन उसने लड़की से यह बात छुपाई थी. लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए हुए था.

गर्लफ्रेंड को पता चली प्रेमी की सच्चाई
पिछले दो मार्च को लड़की को नवीन का सच पता चल गया. सच्चाई का पता लगते ही वह रात के समय उसके घर पहुंच गई. नवीन के घर के बाहर मौजूद था. उसने उसे समझाने के बहाने कार से मंगोलपुरी में कंझावला लाया. वहां उसकी पिटाई शुरू कर दी. फुटपाथ पर सिर पटक-पटक कर मार डाला.

लाश ठिकाने लगाना चाहता था आरोपी
डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हत्या करने का बाद नवीन अपनी गर्लफ्रेंड की लाश को ठिकाने लगाने के फिराक में था. लेकिन उसी समय सुरेंद्र और सिद्धार्थ नामक दो लड़कों की नजर उस पर पड़ गई. नवीन खून से लथपथ लड़की को कार में डाल कर भागने लगा. लड़के उसका पीछा करने लगे.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घबराहट में नवीन लड़की को लेकर जयपुर गोल्डन अस्पताल पहुंचाया. वहां बोला कि लड़की के साथ हादसा हो गया है. इसके बाद वह वहां से भाग निकला. लेकिन इसी बीच दोनों लड़कों ने पुलिस को फोन करके वारदात का सच बता दिया. इसके बाद पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया.

चश्मदीद को ईनाम देगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दोनों चश्मदीद की वजह से यह केस वक्त पर खुल गया और कातिल पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इस मामले में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ और सुरेंद्र को बाहदुरी के लिए सरकार से ईनाम देने की गुजारिश की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement