Advertisement

लव मैरिज के दो साल बाद दंपति ने की खुदकुशी

नागपुर में अपने विवाह को लेकर परिवारवालों के विरोध करने पर एक विवाहित दंपति ने आत्महत्या कर लिया. दोनों का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.

विवाहित दंपति ने किया आत्महत्या विवाहित दंपति ने किया आत्महत्या
मुकेश कुमार/BHASHA
  • नागपुर,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

नागपुर में अपने विवाह को लेकर परिवारवालों के विरोध करने पर एक विवाहित दंपति ने आत्महत्या कर लिया. दोनों का पंखे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के धनटोली क्षेत्र की दंतेश्वरी झुग्गी में 25 वर्षीय शरद सतीश गेदम और उनकी 19 वर्षीय पत्नी बरखा सुभाष सिरसथ ने अपने घर में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया. घर में बरखा द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें हत्या की वजह बताई गई है.

बरखा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, 'कृपया मेरे शव को मेरे माता-पिता को और शरद के शव को उनके माता-पिता को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया जाए. मैंने अपने परिवार के साथ कोई धोखा नहीं किया है.' पुलिस ने बताया कि बरखा और शरद ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. परिजन उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement