Advertisement

गाबा टेस्टः मार्श बंधु 'अनोखी' टेस्ट लिस्ट में शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में जब खेला जाएगा तो शॉन मार्श और उनके छोटे भाई मिशेल मार्श एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे. जब दोनों भाई गाबा मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वे वॉ बंधुओं, स्टीव और मार्क के बाद एक टेस्ट टीम से खेलने वाले पहले दो भाई होंगे.

मिशेल मार्श और शॉन मार्श मिशेल मार्श और शॉन मार्श
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 17 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में जब खेला जाएगा तो शॉन मार्श और उनके छोटे भाई मिशेल मार्श एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे. जब दोनों भाई गाबा मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वे वॉ बंधुओं, स्टीव और मार्क के बाद एक टेस्ट टीम से खेलने वाले पहले दो भाई होंगे.

वॉ बंधु आखिरी बार 2002 में टेस्ट मैच में एक साथ खेले थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ज्योफ मार्श के बेटे शॉन और मिशेल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ही टेस्ट मैच में खेलने वाले भाईयों की पांचवीं जोड़ी होगी. वॉ बंधुओं से पहले चैपल (इयान और ग्रेग) भी कई मैचों में एक साथ खेले थे. उनके अलावा ग्रेगरी (नेड और डेव) ने 1877 व चार्ल्स और एलेक बैनरमैन 1879 में साथ में टेस्ट मैच खेले थे.

Advertisement

इससे पहले टीम की तरफ से पारी का आगाज करने वाले शॉन को माइकल क्लार्क के चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 टेस्ट मैच खेलने वाले ज्योफ ने कहा, ‘उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उनका सपना पूरा हो रहा है. शॉन का भाग्य ने कुछ साथ नहीं दिया और वह गलत समय पर चोटिल हो गया लेकिन अब उम्मीद है कि वह इस मौके का फायदा उठाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘मिच भी खुद चोटों से परेशान रहा लेकिन वह ऐसी उम्र में है जबकि गेंदबाजी करते हुए कई तरह की चोटों से परेशान होना पड़ सकता है.’ मिशेल ने इस साल यूएई में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इससे ज्योफ भारत के लाला अमरनाथ और न्यूजीलैंड के वाल्टर हैडली जैसे टेस्ट क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए जिनके दो बेटे टेस्ट मैचों में खेले.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement