Advertisement

Moto G (Gen 3) में आज से मिलना शुरू होगा एंड्रॉयड मार्शमैलो का अपडेट

मोटोरोला ने ट्वीट कर बताया कि Moto G (Gen 3) के भातीय यूजर्स के लिए मार्शमैलो का अपडेट शुरू हो गया है.

Moto G (Gen 3) में मार्शमैलो Moto G (Gen 3) में मार्शमैलो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

पिछले हफ्ते Moto G (Gen 3) के कई यूजर्स ने मार्शमैलो अपडेट मिलने की बात कही थी. अब कंपनी ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का OTA अपडेट शुरू हो गया है.

पिछले महीने अमेरिका और कनाडा के Moto G (Gen 3) यूजर्स को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू हुआ था. इस अपडेट को यूजर्स मैनुअली भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग्स के About Phone में जा कर सिस्टम अपडेट से इसका नया वर्जन डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

हालांकि इसे तमाम भारतीय मोबाइल में अपग्रेड होने में कुछ समय लग सकता है. यह अपडेट 2GB का है, और इसके साथ स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स भी जुड़ेंगे. इस अपडेट के बड़े साइज की वजह मोटोरोला का कस्टमाइज वर्जन है जिसमें कंपनी कुछ नए फीचर्स ऐड कर रही है.

एंड्रॉयड मार्शमैलो में लोगों को पसंद आने वाले कई फीचर्स हैं जिनमें बैट्री मैनेजमेंट के लिए डोज मोड दिया गया है. साथ ही इसमें एप परमिशन का ऑप्शन है जिससे एप से परमिशन हटाई भी जा सकती है.

Moto G Turbo में लगा है नया प्रोसेसर
हाल ही में कंपनी ने Moto G Turbo लॉन्च किया है. यह फोन Moto G (Gen 3) का अपडेटेड वर्जन है जिसे नवंबर में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया था. इसमें पिछले 'Moto G' के मुकाबले हार्डवेयर में कई बदलाव किए गए हैं. यही नहीं, इसमें 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी लगाया गया है.

Advertisement

मोटोरोला के इन डिवाइस में मिलेगा मार्शमैलो
गौरतलब है कि कंपनी ने अपने पुराने तीन स्मार्टफोन - Moto X ऑरिजनल, Moto G (2013) और Moto E (Gen 1) के अलावा करीब अन्य सभी स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट देने का ऐलान अक्टूबर में ही किया था. कंपनी के मुताबिक योग्य स्मार्टफोन के लिए मार्शमैलो की टेस्टिंग शुरू हो गई है, और सफल टेस्टिंग के बाद OTA अपडेट शुरू किया जाएगा. हालांकि सभी स्मार्टफोन में मार्शमैलो अपडेट की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement