Advertisement

नौशेरा में शहीद हरिंद्र के परिवार की अपील पाकिस्तान से बदला ले सरकार

हरिंद्र की पत्नी और 6 साल के बेटे ने कहा भारत सरकार को पकिस्तान से बदला लेना चाहिए, बेटे ने कहा वह बड़ा होकर सेना में जाएगा और बदला लेगा

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

नौशेरा में शहीद हुए यूपी के बलिया के हरिंद्र कुमार यादव के परिवार में मौत की खबर के बाद से ही मातम फैला हुआ है, हरिंद्र परिवार में इकलौता लड़का था, उनके अलावा परिवार में 4 बहनें और बूढ़ी मां है.

हरिंद्र की पत्नी और 6 साल के बेटे ने कहा भारत सरकार को पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए, बेटे ने कहा वह बड़ा होकर सेना में जाएगा और बदला लेगा.

Advertisement

इलाके के लोग गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नाराज़
बुधवार को बलिया में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रैली की लेकिन शहीद हरिंद्र के बारे में अपने भाषण में कुछ नहीं कहा जिससे इलाके के लोग खासे नाराज है. अब्बासपुर गांव में सन्नाटा इस कदर पसरा है कि लोगो की आंखों में आंसू नहीं थम रहे है, हरिंद्र अपने पीछे अपने एक बेटे और 2 बेटियों को अकेले छोड़ गया.

परिवार को इस बात का मलाल है कि उसके शहादत के तीन दिनों के बाद भी प्रशासन उसकी सुध लेने नहीं आया. परिजनों के मुताबिक 8 नंवबर की घटना के बाद 9 नवम्बर को गृहमंत्री खुद बलिया आये थे, पार्टी के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाई और चले गए लेकिन उस शहीद के लिए एक शब्द नहीं कहा जिसने अपनी जान की कुर्बानी दे दी.

Advertisement

बताया गया कि हरेंद्र यादव के शव को वाराणसी से हेलीकॉप्टर से बलिया लाया जायेगा. बलिया के भीमपुरा में बकायदा शहीद के शव के लिए हैलीपैड भी बनाया गया था लेकिन आखिरी वक्त में हेलीकॉप्टर भी नहीं मिला, फिलहाल राज्य सरकार की ओर से कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है.

हरिंद्र आर्मी के 54 RR में नायक के पद पर तैनात थे और उसके वायरलेस ऑपरेटर के पदपर तैनात थे. हरेंद्र नौशेरा के उस सेक्टर में सूचनाएं जुटा रहे थे जहाँ पकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलीबारी चल रही है.

पत्नी ज्ञानती देवी के मुताबिक हरिंद्र अपने बेटे बेटियों को सैनिक स्कूल में दाखिले की कोशिश कर रहे थे और इच्छा थी कि बेटा भी सेना में जाये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement