Advertisement

रांची में दी जाएगी शहीद शक्ति सिंह को अंतिम विदाई

शहीद शक्ति सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार रात रांची लाया गया. शुक्रवार सुबह तकरीबन नौ बजे तक पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव चतरा ले जाया जाएगा. उससे पहले नामकुम के सेना कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसमें झारखंड के गवर्नर द्रोपदी मुर्मू भी मौजूद होंगी.

पार्थिव शरीर गुरुवार रात रांची लाया गया पार्थिव शरीर गुरुवार रात रांची लाया गया
सबा नाज़/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

शहीद शक्ति सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार रात रांची लाया गया. शुक्रवार सुबह तकरीबन नौ बजे तक पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव चतरा ले जाया जाएगा. उससे पहले नामकुम के सेना कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसमें झारखंड के गवर्नर द्रोपदी मुर्मू भी मौजूद होंगी.

गौरतलब है कि कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार देर रात आतंकी हमले में चतरा के रहने वाले सेना के जवान शक्ति सिंह शहीद हो गए थे. शक्ति सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव अंबातरी में मातम का माहौल है. कुछ दिनों पहले ही वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के मौके पर घर पहुंचे थे. पिछले हफ्ते ही शक्ति ड्यूटी ज्वाइन करने कश्मीर गए थे.

Advertisement

इधर, रक्षा बंधन के एक दिन पहले उनके शहीद होने की खबर से उनकी बहनों का कलेजा फट पड़ा है. उनकी तीन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी बहनों ने शक्ति को राखी पहले ही भेज दी थी. इससे पहले 15 अगस्त को श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के ही जामताड़ा निवासी सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गए थे. लेकिन गुरुवार को सबसे हैरत की बात ये रही के एयरपोर्ट पर न तो रघुवर सरकार का कोई मंत्री नजर आया और ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी. वैसे चतरा के बीजेपी सांसद सुनील सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement