Advertisement

स्पोर्टी लुक के साथ Baleno का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर मारुति सुजुकी ने Baleno लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया है. जानें क्या कुछ है खास.

Maruti Suzuki Baleno Maruti Suzuki Baleno
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार Baleno का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है. ये एडिशन त्योहारों को ध्यान में रखकर किया गया है. मारुति बलेनो लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स और स्पोर्टी बॉडी किट दिया गया है.

एक्सटीरियर में बात करें तो Maruti Baleno Limited Edition में फ्रंट स्कर्टिंग, रियर स्कर्टिंग, साइड स्कर्टिंग और बॉडी साइड मोल्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए ब्लैक प्लास्टिक मोल्डिंग की वजह से इस प्रीमियम हैचबैक को स्पोर्टी लुक मिलता है. इसके अलावा एक्सटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

जहां तक इंटीरियर की बात है तो यहां बलेनो के इस लिमिटडे एडिशन मॉडल में कार्बन हाइलाइट के साथ ब्लैक सीट कवर्स, इल्लुमिनटेड डोर सिल गार्ड और 3D फ्लोर मैट दिए गए हैं. कार में मौजूद दूसरे एक्सेसरीज की बात करें तो इसमें एक स्मार्ट की-फाइंडर, नेक्सा की-रिंग, प्रीमियम कुशन और प्रीमियम टिशू बॉक्स दिया गया है.

मारुति सुजुकी की ओर से नए मिलिटेड एडिशन मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 30,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है. मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का भी लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है.

इस नई कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मौजूद है. इसका पेट्रोल इंजन 82bhp का पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 74bhp का पावर और 190Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है.

Advertisement

पेट्रोल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या एक CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा वहीं डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement