Advertisement

मारुति की कारें 17 हजार तक हुई महंगी, इन कंपनियों ने भी बढ़ाई कीमतें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और होंडा कार्स ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दोनों कंपनियों ने कारों की कीमतों में 32 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है. दोनों कंपनियों ने कीमतों में इजाफे के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ने और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी को वजह बताया है. नई कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.

मारुति, होंडा समेत अन्य कंपनियों ने भी कारों की कीमत बढ़ा दी हैं मारुति, होंडा समेत अन्य कंपनियों ने भी कारों की कीमत बढ़ा दी हैं
विकास जोशी
  • ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने कारों की कीमतों में 17000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कीमतों में इजाफे के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ने और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी को वजह बताया है. नई कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.

Advertisement

मारुति सुजुकी की सभी कारें 1700 रुपये से लेकर 17 हजार रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक महंगी हो गई हैं. कंपनी के मुताबिक कच्चे माल की लागत बढ़ने और एडमिनिस्‍ट्रेटिव व  डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी होने की वजह से कीमतों में यह बढ़ोतरी करनी पड़ी है.

मारुति के अलावा होंडा ने भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर लिया है. होंडा कार के प्रवक्ता ने इस बात पर मुहर लगाई. उन्होंने बताया कि कंपनी ने 8 जनवरी को ही सभी मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है.

प्रवक्ता के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद कारों की कीमत 6 हजार से 32 हजार रुपये तक बढ़ गई है. हालांक‍ि उन्होंने यह भी साफ किया कि कंपन के एकॉर्ड हाइब्र‍िड मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है.

एचसीआईएल हैचबैक ब्रायो से लेकर एकॉर्ड हाइब्रिड जैसे मॉडल्स बेचती है.  पहले इनकी कीमतें 4.66 लाख से 43.21 लाख (एक्स-शोरूम) तक थीं. टाटा मोटर्स पहले ही कारों की कीमतों में इजाफा कर चुकी है. कंपनी ने 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी.

Advertisement

फोर्ड  इंडिया ने कहा है कि उसने अपने मॉडल्स की कीमतें भी 4 फीसदी बढ़ा दी हैं. इसके अलावा अन्य ऑटो मेकर ह्युंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा और रेनोल्ट समेत अन्य कंपनियों ने भी अपने मॉडल की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement