Advertisement

बजट का असर: मारुति ने 34 हजार तक बढ़ाई कारों की कीमत

मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया है. आम बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाए जाने के बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

इंफ्रा सेस के बाद बढ़ी कारों की कीमत इंफ्रा सेस के बाद बढ़ी कारों की कीमत
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में 34,494 तक का इजाफा कर दिया है. आम बजट में कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाए जाने के बाद कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

दिलचस्प बात ये है कि कारों की कीमत जितनी बढ़ने की संभावना थी, उसका लगभग आधा ही बढ़ाया गया है. छोटी कारों पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस 1 फीसदी है और ऑल्टो की कीमत में करीब 3500 रुपये के इजाफे की संभावना थी. हालांकि मारुति ने कहा कि वो अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो की कीमत सिर्फ 1,441 रुपये बढ़ाएगी, जो महज 0.5 फीसदी है.

Advertisement

उसी तरह कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत वाली कार पर 34,494 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है ये इजाफा किस कार की कीमत में होगा.

उदाहरण के लिए एस-क्रॉस (भारत में बनने वाली मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार) की कीमत 12-13 लाख रुपये है और अगर इस पर 1 फीसदी सेस की बात की जाए, तो ये सिर्फ 12-13 हजार रुपये ही बनता है. मारुति सुजुकी ने कहा, 'सिआज एसएचवीएस और एरटिगा एसएचवीएस जैसे स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल इंफ्रा सेस से बाहर हैं, इसलिए इन मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement