मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक बलेनो लॉन्च की
है जिसके बेस मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये होगी. वहीं
इसके टॉप मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.11 लाख रुपये होगी.
बलेनो मारुति सुजुकी की तीसरी कार होगी जिसे कंपनी के खास शोरूम NEXA के जरिए बेचा जाएगा. हाई एंड फीचर वाली इस कार का निर्माण भारत में होगा और यह जापान सहित 100 देशों में निर्यात की जाएगी.
फीचर्स
इस HID हेडलैंप्स वाली कार में LED डेलाइट रनिंग लैंप्स और LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स लगाई गई हैं.
इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS और EBD जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
बलेनो भारत की पहली कार होगी जिसमें Apple CarPlay दिया गया है. जिसके जरिए आईफोन को इंटरटेनमेंट सिस्टम में कनेक्ट करके कॉल,
मैसेज और म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है.
इंजनबलेनो में दो इंजन ऑप्शन, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल मिलेंगे. 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन मैक्सिमम आउटपुट पॉवर 83bhp का देगा जबकि मैक्सिमम 115Nm का टॉर्क डेवलप करेगा. साथ ही इसमें CVT गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
1.3DDiS 190 डीजल इंजन 74bhp की
मैक्सिमम आउटपुट पॉवर देगा. साथ ही 190Mn का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है.
कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल वैरिएंट वाली बलेनो 21.4km/l की माइलेज देगी जबिक डीजल वैरिएंट वाली कार का माइलेज 27.39km/l होगा.
डाइमेंशन्स 3995mm की लंबाइ वाली बलेनो की उंचाई 1500mm की होगी जबकि 2520mm के व्हीलबेस के साथ इसकी चौड़ाइ 1745mm की होगी.
इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm का होगा और इसका लगेज कैपेसिटी 339 लीटर का होगा. इस कार के दोनो वैरिएंट में 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा होगा.
कलर ऑप्शनयह कार 7 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होगी जिनमें रे ब्लू, फायर रेड, ऑटम, ऑरेंज, प्रीमियम अरबन ब्लू, पर्ल आर्टिक व्हाइट, मेटैलिक प्रीमियम सिल्वर और ग्रेनाइट ग्रे शामिल होंगे.
इनसे मिलेगी टक्करइस कार को भारतीय बाजार में Honda Jazz, Hyundai Elite i20 और Volkswagen Polo से कड़ी टक्कर मिलेगी.
देखें: बलेनो की शानदार तस्वीरें